मनोज यादव, कोरबा. दंतैल हाथी गणेश कुल 52 क्षेत्र में घूम रहा है. इस हाथी पर लगे कॉलर आईडी से उसका लोकेशन लिया जा रहा है. वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया है. इस दौरान वन कर्मियों  सारी छुट्टी निरस्त कर दी गई है.

कोरबा जिले में गणेश ने फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. गणेश की आने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है. गणेश रायगढ़ जिले के छाल से कोरबा रेंज पसरखेत जंगल मे 39 हाथियों के समूह में देखा गया है. वन विभाग इसे लेकर गांव के आसपास मुनादी करा रही हैं. वही शाम होते ही रास्ते में लोगों के आवजाही को बंद करवाया दिया गया है.

कोरबा वन विभाग के एसडीओ आशीष खैलवार ने बताया कि बालको रेंज में 22 हाथी और कोरबा रेंज में 39 हाथी जिसमे दो लोनर हाथी है. गणेश के आने के बाद वन कर्मी रात रात भर गाँव के आसपास मुनादी कर रहा है. वहीं वनकर्मियों का छुट्टी भी निरस्त कर दिया गया है. बिना बताए अगर कोई भी कर्मचारी नदारद रहा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.

बालकों और कोरबा रेंज में हाथियों ने किसानों के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. हाथियों के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोग रतजग्गा करने को मजबूर है.

गणेश कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है, जिसमें वन कर्मी भी शामिल है. ऐसे में वन विभाग कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती और हाथियों पर नजर रखी हुई है और गांव के आसपास मुनादी करा रही है.