भूपेंद्र सिंह चौहान रायगढ़ . रायगढ़ लोकसभा के खरसिया विधान सभा के किरोड़ीमल नगर में भाजपा पार्षद के कहने पर फर्जी मतदान करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पोलिंग एजेंट ने फर्जी मतदान करते पकड़े जाने के बाद युवक को पुलिस को सोंप दिया है.
कोतरा रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान जिंदल स्टील प्लांट में लेबर 36 वर्षीय संतोष कुमार टंडन दूसरे के पहचान पत्र पर वोट डालने के लिए पहुंचा था. पकड़े जाने पर उसने बताया कि वह खरसिया विधानसभा के किरोड़ीमल नगर वार्ड नंबर 1 भाजपा पार्षद सिद्धु कुमार शाह के मकान में किराएदार है. और भाजपा पार्षद के कहने पर बूथ क्रमांक 178 कोकडीतराई किरोड़ीमल नगर में वोट डालने के लिए गया था.
फर्जी मतदान करने वाले व्यक्ति का नाम संतोष कुमार टण्डन पिता बड़खुराम टंडन को मतदान केंद्र में पकड़ा गया, जिसके बाद कोतरा रोड थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को थाने में रखा है. आगे की कार्रवाई चल रही है.