रायपुर। लोन दिलाने का झांसा देकर फरार आरोपी हुए. बालाजी कंसल्टेंसी के नाम से फर्म खोलकर प्रदेश भर के लोगों को चूना लगाया. दो दर्जन से अधिक पीड़ितों ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मौदहापारा टीआई यदुमणि सिदार के मुताबिक, यूपी निवासी बृजेश कुमार ,मोहित शर्मा, मुकेश शर्मा और अमन सिंह ने फूल चौक के आरडीए बिल्डिंग में बालाजी कंसल्टेंसी के नाम से एक महीने पहले फर्म खोली थी. एजुकेशन, प्रॉपर्टी और बिजनेस लोन दिलाने का झांसा देकर कांकेर, दुर्ग और कोरबा सहित कई जगहों के लोगों से प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1,59,000 रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया.

ठगी का शिकार हुए लोगों ने अखबार में एक पाम्पलेट देखा था, जिसमें लिखा था कि 5 पर्सेंट में एक से दो लाख तक के लोन आसान किश्तों में प्राप्त करें और 20 साल तक लोन को छोटी-छोटी किश्तों में पटाते रहे. इसे देखकर प्रार्थियों ने फोन किया, जिस पर आरोपियों ने ऑफिस बुलाया, जहां पीड़ितों से फार्म भराकर चार-चार हजार रुपये जमा करा 4 जनवरी तक लोन मिल जाने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया और कार्यालय बंदकर फरार हो गए.