Waiting Train Ticket News: रेलवे टिकट में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है. रेल टिकट कंफर्म कराने वाले बड़े गिरोह के सदस्यों को अरेस्ट किया गया है. सांसदों के लेटर हेड से टिकट कन्फर्म कराने का खेल चल रहा था. इसमें कई रेल अधिकारियों से तार जुड़ रहे हैं. दलाल और रेल अफसरों के बीच फोन से और व्हाटस्एप में खूब बातचीत होती थी. टिकट के करप्शन गेम में कई खुलासे हो सकते हैं. कई अफसरों के नाम आ सकते हैं. RPF मोबाइल और सिम से कारनामे का राज खोज रही है.
दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन टिकट दलाल की पोल खुल गई है. सांसदों के लेटरहेड का उपयोग कर वेटिंग रेल टिकट कंफर्म कराने के खेल का मास्टर माइंड टिकट दलाल सत्यजीत प्रकाश कई राज्यों के रेल अधिकारियों के संपर्क में था.
छापेमारी में आरपीएफ को चकमा देकर मास्टर माइंड फरार हो गया, लेकिन सदर थाना के गोबरसही श्रीनगर कॉलोनी स्थित उसके घर से आरपीएफ को उसका मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर आरपीएफ की टीम इस फर्जीवाड़े के खेल में शामिल रेलवेकर्मियों को भी चिह्नित करने की कवायद में जुटी है.
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि उसके जब्त मोबाइल में दो सिम लगे हैं. दो मोबाइल नंबर (7764098255 व 8540564856) से वह अधिकारियों से संपर्क में रहा है. दोनों नंबरों पर व्हाट्सएप चलाया जा रहा था. इसके अलावा बीएसएनएल के लैंड लाइन नंबर (0621-2252463) से वह फैक्स मशीन चला रहा था.
आरपीएफ ने उसकी फैक्स मशीन भी जब्त की है. आशंका है कि इस फैक्स मशीन का उपयोग वह सांसदों का लेटरहेड टिकट कन्फर्म कराने के लिए रेलवे अधिकारियों को भेजा करता था.
मोबाइल के व्हाट्सएप मैसेज और कॉल लॉग से मास्टर माइंड के अधिकारियों से संपर्क के तार खुल रहे हैं. कई अधिकारियों को उसने लेटरहेड पर की गई सांसद की अनुशंसा को व्हाट्सएप से भेजा है. बीते पांच साल से वह लगातार इस खेल में जुटा है. एक माह में 313 वेटिंग टिकट को कंफर्म कराने के साक्ष्य तलाशी में सामने आए हैं.
- नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लोग हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- Donald Trump Oath Ceremony: शपथ के लिए पहुंचे ट्रंप, मस्क समेत दुनिया भर के दिग्गज कैपिटल हिल में मौजूद, देखें Live Video
- खबर का असर: फरियादी को जूता मारने वाले बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित, ज्यादा घूस नहीं देने पर बरसाए थे थप्पड़
- मानसा में तेंदुए के कारण दहशत का माहौल, प्रशासन जुटा तलाश में
- छत्तीसगढ़ : सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पांच आरोपियों को मृत्युदंड और एक को उम्र कैद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक