अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एक दिवसीय बलौदाबाजार जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्टोरेट सभागार में आयोग द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें खाद्य विभाग में पदस्थ तत्कालीन जिलाधिकारी चित्रकांत ध्रुव के ऊपर नौकरी लगाने के नाम से 5 लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है.

वहीं आयोग के अध्यक्ष ने शिकायत मिलने की बात कही है और 5 लाख रुपए लेकर नियुक्ति पत्र देने की शिकायत मिलने की जानकारी दी है. जिसे लेकर कलेक्टर डोमन सिंह को जांच के लिए निर्देशित किया है. वहीं कलेक्टर डोमन सिंह इस मामले को जांच का विषय बताते हुए शिकायत पत्र देखने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…

इस पूरे आरोप को लेकर खाद्य विभाग में पदस्थ तत्कालीन जिलाधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है. साथ ही यह भी कहा बहकावे में आकर आरोप लगाया जा रहा है. जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें