रायपुर. नयापारा सुन्नी हनफी मस्जिद मे मुतवल्ली के लिए आज नामांकन फार्म सुबह 12 से शाम 6 बजे तक वितरित किया जाएगा. मुतवल्ली चुनाव लड़ने के ख्वाहिश मंद हजरात 10 हजार रुपया नगद जमा कर फॉर्म ले सकते हैं. जिसकी रसीद चुनाव समिति देगी. फार्म लेने की रकम वापस नहीं होगी. इस पैसे का चुनाव कमेटी चुनावी खर्च में इस्तेमाल करेगी.

चुनाव समिति के संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान ने बताया कि अगर कोई मौजूदा मुतवल्ली चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे राज्य वक्फ बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा. इसी तरह कोई भी उम्मीदवार जिस मस्जिद में चुनाव लड़ना चाहता है, उसके रिश्तेदार अगर उसी मस्जिद की प्रापर्टी में किरायेदार हैं तो ऐसा शख्स चुनाव लड़ने के लिए पात्र नहीं होगा. उसकी पूरी जानकारी वक्फ लीज रूल्स 2014 में है.

वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए गए चुनाव संचालन कमेटी के संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य जनाब सैय्यद रियाज़ अहमद खान भी लगातार तीनों मस्जिदों के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर जायजा भी ले रहे हैं.

गौरतलब है कि शहर की कई मस्जिदों में शोएब अहमद खान की टीम ने सफलता पूर्वक जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मदद से वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जस्टिस मिहाजजुद्दीन और सीईओ जनाब साजिद मेमन के सक्रिय सहयोग से मुतवल्ली चुनाव बिना किसी विवाद के करा चुके है.