अमृतसर. पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से मुलाकात की. सुखविंदरपाल सिंह गरचा लगभग 1 महीना पहले ही शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे.

इस मुलाकात के दौरान गरचा ने चुघ के साथ पंजाब के जुड़े महत्वपूर्व राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. चुघ ने कहा कि पार्टी प्रदेश में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों व आने वाले नगर निगम चुनावों को पूरी ताकत से लड़ेगी. इन चारों विधानसभा सीटों पर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. चुघ ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा सरकार का गठन तय है. भाजपा ही एक मात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो प्रदेश को विकास की राह पर ले जा सकती है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ

प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पंजाब एक बार फिर देश का अग्रणी राज्य बनेगा, इससे कोई संदेह नहीं है. चुघ ने गरचा का स्वागत करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की और कहा कि पार्टी में हर कार्यशील नेता को पूरा सम्मान दिया जाता है. पंजाब की प्रगति, खुशहाली के लिए भाजपा परिवार में लगातार अच्छी छवि वाले लोग शामिल हो रहे हैं.