रायपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी द्वारा अखिल भारतीय गुजराती समाज संचालन समिति का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया. जिसमें भारत के सभी राज्यों में निवासरत गुजराती समाज के विशिष्ठजन व्यक्तियों को शामिल किया गया है. पूरे देश में निवासरत गुजरातियों को एकसूत्र में पिरोने एक संस्था का गठन किया है. जिसके संरक्षक स्वंय गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी एवं अध्यक्ष गुजरात सरकार के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा है.

अखिल भारतीय गुजराती समाज स्तर की इस संस्था में भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले 50 प्रमुख नागरिकों को शामिल किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष एनआरजी एसोशिएशन एवं ललित पुजारा बिलासपुर के साथ ही भारत में विशेष आमंत्रित 50 सदस्यों को बनाया है. जिसमें प्रीतेश गांधी, रजनी दवे, प्रफुल्ल भाई दीक्षित, अशोक पटेल को छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया है. पूरे समाज के विकास के लिए एवं विभिन्न क्षेत्रों में रहकर भारत और गुजरात की संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस समिति के छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया.