महाकुंभ में सनातन बोर्ड के गठन के मामले को झटका लगा है. धर्म संसद से 13 अखाड़ों ने धर्म संसद से किनारा कर लिया है. इसी धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन पर चर्चा होनी थी, इसे केर प्रस्ताव तैयार किया जाना था. साथ ही सनातन से संबंधित और भी कई विषय थे जिन पर चर्चा होनी थी. लेकिन इन सबमें महत्वपूर्ण सनातन बोर्ड का विषय था. जिसे अखाड़ों ने झटका दे दिया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि 13 अखाड़ों के प्रमुख संतों ने इस पर अपनी सहमति नहीं दी है. इसके चलते परिषद ने धर्म संसद में शामिल ना होने का फैसला लिया. बता दें कि रवींद्र पुरी की अध्यक्षता में धर्म संसद होना पहले से तय था. लेकिन रविवार को उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. साथ ही सनातन बोर्ड के गठन को झटका दे दिया है.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा- महाकुंभ सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक
कथावचक देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में ये धर्म संसद महाकुंभ नगर में चल रही है. लेकिन 13 अखाड़ों ने इससे किनारा कर लिया है. देवकीनंदन के साथ मिलकर धर्म संसद के जरिए सनातन बोर्ड के गठन की रूपरेखा तैयार करने और लागू कराने के लिए कार्य करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद अचानक से महंत रवींद्र पुरी ने अपना फैसला बदल दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें