पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद– जिले के चिखली गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने किसानों से किए वायदे को पूरा नहीं कर पाने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने आने वाले समय में इस तरह की कोई भी कमी को पूरा करने की बात कही. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने किसानों की सभा में माफी मांगते हुए नया भारत गढ़ने में सहयोग करने की अपील की.
चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ी में ये भाषण दिया
हमन किसान मन ल वादा के अनुसार समर्थन मूल्य पर नई देय पायं, एकर बर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करत हंव, आने वाला समय म ये प्रकार के कोई कमी होही ओला पूरा करबो, अपन नेता मन के तरफ से बोलत हंव, हमर जउन संगी साथी हे ओकर तरफ से बोलत हंव. हमन आपके हन, सदा आपके रहबो, किसान के साथ मिलके चलबो अऊ नवा भारत के जउन सपना नरेंद्र मोदी देखे हे, ओला पुरा करबो. नवा भारत के निर्माण बर आगे बढ़बो.
भाजपा नेता के इस बयान से पता चलता है कि प्रदेश में हार की मुख्य वजह किसानों से की गई वादाखिलाफी है. अब वे इस गलती की माफी मांग कर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है. इसके लिए किसानों को मनाने का दौर जारी है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों चंद्रशेखर साहू ने विधानसभा में हार का कारण किसानों से की गई वादाखिलाफी को बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर किसानों के योजना पर ध्यान दिया जाता तो ये हालत नहीं होती. इस बयान के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया था. नेतृत्व को आड़े हाथों लेने वाले बयान के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने ज्ञानचक्षु धीरे-धीरे खुलने की बात कही थी.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7SDAxQ8iCRs[/embedyt]