नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। गौरीशंकर बिसेन ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे पुरानी पेंशन (old pension) योजना लागू करने की बात कह रहे है और अपनी सरकार के खिलाफ हमला करते दिख रहे है। इसमें गौरीशंकर कह रहे हैं कि भले ही मुझे पार्टी से निकाल दे या पद से हटा दे, मुझे फर्क नहीं पड़ता।

MP मिशन 2023ः कांग्रेस का केंद्रीय संगठन अब प्रदेश में होगा एक्टिव, बुंदेलखंड से कांग्रेस करेगी चुनाव का आगाज

प्रदेश भर में बीजेपी की विकास यात्रा निकाली जा रही है। जहां भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में विकास यात्रा निकालकर सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में बालाघाट के लालबर्रा स्थित कृषि मंडी में विकास यात्रा को लेकर पूर्व कृषि मंत्री व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की प्रेस में मुझसे पूछा गया कि आप आयोग अध्यक्ष हो आपका सबको संरक्षण होता है, तो पुरानी पेंशन के बारे में आपकी क्या राय है।

मैंने कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है और पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओं। मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओं। मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छिन लेंगी कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपके घर का चुल्हा नहीं जलेगा तो फर्क पड़ता है।

MP में सवाल पर सियासत: सीएम शिवराज बोले- कितने ऐप इंस्टॉल किए, जवाब तो दे, पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- पानी में मथानी चलाकर घी निकालने चाहते हैं

उन्होंने आगे कहा कि बेटे आपको पालेंगे, लेकिन कई बेटे होते है जो परेशानियों में डालते हैं। मैं आज से पुरानी पेंशन को लेकर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। सरकार को पुरानी पेंशन लागू करे और मंच से गौरीशंकर बिसेन ने पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर नारा भी लगाया।

MP के इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास में निकला खतरनाक कोबरा सांप, मचा हड़कंप, देखें VIDEO…

बता दें कि गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा सीट से विधायक है। वे हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus