मुंगेली- मुंगेली जिले में सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी इन दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहें हैं,जिसका खामियाजा जिले के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. कर्मचारियों के हड़ताल के चलते किसानों को न तो खाद बीज मिल पा रहा है और न ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उनका बीमा हो पा रहा है,जबकि फसल बीमा की तिथि 15 जुलाई तक ही निर्धारित है.
किसानों की इन समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी मुंगेली द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में निराकरण की मांग की गई और निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.भाजपा ने मांग की कि फसल बीमा की तिथि बढाकर किसानों को राहत दी जाये.
इस संबंध में कलेक्टर पी एस एल्मा ने बताया कि धान खरीदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाये जाने पर तीन सहकारी समितियों के पूरे स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, जिसके विरोध में जिले के सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं.कलेक्टर ने बताया कि सहकारी समितियों के कर्मचारी प्रशासन पर दबाव बनाने में लगे हुुए हैं,लेकिन शासन को नुकसान पंहुचाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जायेगी. कलेक्टर एल्मा ने बताया कि सहकारी समितियों के हड़ताल में जाने से केवल फसल बीमा का काम प्रभावित हो रहा है,क्योंकि सहकारी समितियों के माध्यम से ही फसल बीमा का काम किया जाता है.उन्होंने बताया कि सहायक पंजीयक,सहकारी समिति की ओर से इस संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है,जिससे किसानों को फसल बीमा में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. कलेक्टर ने बताया कि खाद और बीज को 95 फीसदी उठाव हो चुका है और जिन किसानों को खाद की आवश्यकता हो,उनके लिये प्राइवेट दुकानों से खाद की व्यवस्था कराई जा रही है.