स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक इन दिनों हर किसी के लिए चर्चा का विषय है क्योंकि टीम इंडिया की जिस गेंदबाजी अटैक को लेकर पहले तरह तरह की आलोचनाएं होती थी तो वहीं आज के समय में इसके विपरीत है क्योंकि टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अटैक से लेकर फिरकी गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट में कड़ा कंपटीशन हैं, थोड़ी सी गलती, एक कमजोर खेल किसी भी गेंदबाज को बाहर बैठने पर मजबूर कर सकता है क्योंकि बाहर बेहतर प्रदर्शऩ के साथ दूसरा गेंदबाज टीम में जगह लेने के लिए सेलेक्टर्स के दरवाजे खटखटा रहा है.
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अटैक कभी पहले अपनी कमजोर अटैक के चलते सुर्खियों में रहती थी लेकिन अब पिछले कुछ समय में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत हो गई है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार जैसे धाकड़ गेंदबाजों के टीम में आ जाने से इन दिनों इस डिपार्टमेंट में भी कड़ा कंपटीशन हो गया है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम में इन दिनों चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, न्यूजीलैंड दौरे में अभी जसप्रीत बुमराह अपना पुराना फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं जिसे लेकर ओलोचक पहले ही उन्हें अपना शिकार बना चुके हैं. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने जमकर तारीफ की है.
जसप्रीत बुमराह को लेकर स्टीव वॉ ने कहा है कि उनके पास एक खास प्रतिभा है. वो असाधारण हैं वो बेहतर गेंदबाज है, उनके पास कोचों वाली शैली नहीं है क्योंकि बहुत से कोच उनको ये कहते कि आपको तेज भागने की जरूरत है या आप इस तरह से गेंदबाजी नहीं कर सकते. उन्हें स्वाभाविक बने रहने की जरूरत है जो कि शानदार है.
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह जब से टीम इंडिया में आए हैं टीम के लिए वही काम कर रहे हैं जो विराट कोहली बल्लेबाजी में टीम के लिए करते हैं, अगर कोहली अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए मैच विनर हैं तो जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में मैच विनर हैं.