स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना काल में आईपीएल के आयोजन के साथ ही बीसीसीआई एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी करने जा रही है. इस कोरोना काल में आईपीएल के आयोजन को लेकर लगातार कयासों का बाजार गर्म रहा और फिर जैसे ही आईसीसी ने मौजूदा साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को कैंसिल किया, बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन कराने का ऐलान कर दिया, जहां देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार आईपीएल का आयोजन बीसीसीआई ने यूएई में कराने का फैसला किया. आईपीएल सीजन 13 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा जिसे लेकर बीसीसीआई अपनी तैयारियों में जुटा ही हुआ है.
साथ ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें भी अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर चुकी हैं और अपनी टीमों को जल्द से जल्द यूएई पहुंचाना चाह रही हैं जिससे उनकी टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द अभ्यास शुरू कर सकें क्योंकि इस कोरोना काल में काफी लंबे समय से खिलाड़ी क्रिकेट से दूर हैं ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमें भी आईपीएल शुरू होने से पहले हर हाल में अपनी टीमों की ट्रेनिंग शुरू करवाना चाह रही हैं जिसकी तैयारी में सभी टीमें लगी हुई है और कयासों का बाजार भी गर्म है और भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू कर चुका है, कि इस बार के आईपीएल में ऐसी कौन सी टीम है जो चैंपियन बन सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने बताया है कि उनके मुताबिक ऐसी कौन सी टीम दमदार उन्हें नजर आ रही है जो इस बार आईपीएल में चैंपियन बन सकती है. एक स्पोर्ट्स चैनल के एक शो में ब्रेट ली ने कहा है कि कुछ शर्तों के आधार पर चेन्नई सुपरकिंग्स एक ऐसी टीम है जो इस बार यूएई में आईपीएल चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार टीमों में से एक हैं और उनकी पसंदीदा टीम है.
ब्रेट ली कहते हैं कि मैं उनकी ताकत को समझता हूं कि उनके खिलाड़ी थोड़े अधिक बुजुर्ग हैं, परिपक्व हैं लेकिन उन्हें बहुत से ऐसे खिलाड़ी मिले जो लंबे समय से टीम के आसपास रहे हैं और मैं कहता हूं कि यही उनकी सबसे बड़ी
ताकत है.
ब्रेट ली कहते हैं कि सीएसके एक ऐसी टीम है जिसने अपने कुछ खिलाड़ियों के ग्रुप को बरकरार रखा है, जो सालों से टीम की सफलता के लिए जिम्मेदार रहे हैं, एम एस धोनी कप्तान, सुरेश रैना, रविंन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से सीएसके टीम की रीढ़ बने हुए हैं, और अब तो शेन वॉटसन और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी इसे और मजबूत बनाते हैं. क्योंकि ये दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन देते हैं.
एक और वजह है जो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को यूएई में और खतरनाक बनाता है वो है उनकी अच्छी तरह से स्टॉक स्पिन अटैक, हरभजन, जडेजा, ताहिर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, और मिशेल सेंटनर, ये वो अनुभवी नाम हैं जो यूएई
की जमीन पर बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं. ऐसे में संभावना बन रही है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार आईपीएल में चैंपियन बन सकती है.