स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है जहां 3 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है, और अब सीरीज का बस आखिरी टेस्ट मुकाबला बाकी है.

टीम इंडिया इन दिनों क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखा रही है, विराट कोहली बतौर कप्तानी जहां रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, तो वहीं एम एस धोनी भले ही इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वो हर समय सुर्खियों में जरूर बने रहते हैं, और उनके बारे में क्रिकेट के जानकार हर समय अलग अलग राय अपनी रखते रहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वाटसन जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, और कोहली और एम एस धोनी दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी में आईपीएल में खेल भी चुके हैं, उन्होंने कोहली और एम एस को लेकर कई अहम बातें कही हैं.

एम एस धोनी को लेकर वाटसन ने कहा है कि माही में अभी बहुत दमखम बाकी है, ये धोनी पर ही डिपेंड करता है कि वो कब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, बाकी उनके खेल और फिटनेस की बात करें तो वहां तो वो बिल्कुल परफेक्ट हैं, उनके पास अभी भी काबिलियत है, वो भी अविश्वनीय तरीके से मूव करते हैं, तेजी से रन भागते हैं, उनके हाथ अभी भी मजबूत हैं, वो जो  भी करते हैं, वो सही होता है क्योंकि वो जानते हैं कि आगे क्या है.

विराट को लेकर बोले वाटसन

माही के अलावा शेन वाटसन ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की,कोहली को लेकर वाटसन ने कहा है कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बेहतर कर रहे हैं, वो सभी फॉर्मेट में बेहतर खेल दिखा रहे हैं, उनकी कप्तानी में टीम भी बेहतर कर रही है, और खिलाड़ी भी बेहतर खेल दिखा रहे हैं, इन दिनों टीम इंडिया में बहुत गहराई है, टीम के हर डिपार्टमेंट  में एक से एक ऑप्शन हैं.