स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपने शीर्ष-5 खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में वापसी की जिसे भारत ने 2-1 से जीता.
बता दें कि, बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजरने वाले 28 वर्षीय बुमराह पूरी तरह से फिट नजर आए लेकिन उन्होंने अभी अपनी पुरानी लय हासिल नहीं की है. वॉ ने अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट से कहा कि मुझे लगता है कि वह सभी प्रारूपों में शानदार गेंदबाज है. टी20 क्रिकेट में उसकी विकेट हासिल करने की क्षमता महत्वपूर्ण है. वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और शुरुआती ओवर भी फेंक सकता है.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी को बनाया जोड़ीदार
वॉ ने बुमराह के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार के रूप में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को चुना. शीर्ष-5 में ये दोनों ही तेज गेंदबाज है. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के जोस बटलर को भी वॉ ने शीर्ष-5 खिलाड़ियों में जगह दी है.
वॉ ने कहा कि दूसरे छोर पर गेंदबाजी का आगाज करने के लिए मैं नई गेंद के एक अन्य दिग्गज गेंदबाज पाकिस्तान के शाहीन को चुनूंगा जो बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज हैं. शाहीन को विकेट चटकाने वाला गेंदबाज करार देते हुए वॉ ने कहा कि वह टीम का मनोबल बढ़ाता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी तरह अन्य खिलाड़ी बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जो एक अन्य अंतर है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को वापस अंदर स्विंग करा सकता है, उसके पास गति भी है इसलिए मैंने उसे दूसरे नंबर पर चुना.
राशिद खान और जोस बटलर विलक्षण प्रतिभा के धनी
राशिद को चुनने पर वॉ ने कहा कि वह जितनी भी प्रतियोगिताओं में खेला है, आपको पता है कि वह ऐसा गेंदबाज है जो 4 ओवर फेंकेगा. उन्होंने कहा कि वह संभवत: 2 या 3 विकेट चटकाएगा और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह बड़े शॉट खेल सकता है. बटलर को चुनने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह टी20 प्रारूप में संभवत: दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज है. वह गेंद को काफी अच्छी तरह हिट करता है. टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक