कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए फीता काटने पर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पवैया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा- बाबरी मानसिकता के लोगों द्वारा यदि बाबरी मस्जिद के नाम से देश की धरा पर एक भी ईंट लगाई तो कोई भी रामभक्त इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

TMC से निलंबित विधायक के मस्जिद की नींव रखने का ऐलान

दरअसल 6 दिसंबर 1992 को आज ही के दिन अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था। इस बीच आज ही के दिन TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया, जिसको लेकर कट्टर हिन्दुवादी नेता जयभान सिंह पवैया का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि 500 साल के कलंक को 5 घंटे में ढहाने वाले रामभक्तों को चिढ़ाने का प्रयास न किया जाए। यदि ये किया जाएगा तो रामभक्त इसे बर्दाश्त नही करेगा। ममता सरकार के पोषित ऐसे लोगो के लिए ममता बैनर्जी को सामने आकर जबाब देना चाहिए। मन बहलाने के लिए सिरफिरे ने घोषणा की है कि वह बाबरी मस्जिद बनाएंगे।

मध्यप्रदेश का राज भवन अब हो गया लोक भवनः केंद्र सरकार के फैसले के बाद बदला गया नाम

बाबरी मानसिकता को देश में पनपने नहीं देंगे

सिर्फ इतना ही कहूंगा कि 33 साल पहले अयोध्या की धरती पर 500 साल पुराने बाबरी ढांचे के कलंक को पुरुषार्थ हिंदुओं ने अपनी लहू की स्याही से नया इतिहास लिखकर नेस्तनाबूत किया था। हमने सिर्फ बाबरी ढांचे को ही धूल में नहीं मिलाया था। यह प्रतिज्ञा भी ली थी कि हम बाबरी मानसिकता को भी देश में फिर से पनपने नहीं देंगे, इसलिए 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को रामभक्तों को चिढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा तो देश के आक्रांताओं के नाम पर हम एक नई इमारत तामिल करेंगे। देश में विदेशी लुटेरे के नाम इस तरह की तस्वीर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो तमाशा बंगाल में देखने मिल रहा है इसके लिए ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H