Lalu Yadav on Muslim reservation: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Election 2024 Phase 3) में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग के बीच बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Former CM Lalu Prasad Yadav) ने मुस्लिम आरक्षण (Muslim reservation) को लेकर बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि- मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर बीजेपी लोगों को भड़का रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज बिहार में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने आरक्षण की बात कहकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए।
लालू यादव ने कहा, ‘वोट हमारे तरफ जा रहा है .. बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। जनता समझ गई है बीजेपी को .. आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा। लालू यादव ने आगे कहा, ‘बहुत अच्छा वोटिंग हो रही है। हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई है। हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है।
मुस्लिम आरक्षण को लेकर पीएम ने साधा था निशाना
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे। उन्होंने दावा किया कि जब तेलंगाना की 26 जातियां ओबीसी स्टेटस की मांग कर रही हैं, कांग्रेस ने इनकी मांग पर गौर नहीं किया और रातोरात मुस्लिमों को ओबीसी कैटेगरी में शामिल कर दिया। पीएम मोदी ने तल्ख अंदाज में कहा- कांग्रेस वाले सुन लें, उनके चट्ट-बट्टे सुन लें, उनकी पूरी जमात सुन ले कि जब तक मोदी जिंदा है, दलितों का, एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंग।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक