संदीप शर्मा,विदिशा। बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा भगवान श्रीराम, सत्यनारायण कथा सहित हिंदू धर्म के खिलाफ अर्नगल टिप्पणी की थी। टिप्पणी के बाद वे हिंदू संगठन के निशाने पर आ गए हैं। टिप्पणी से नाराज लोगों ने उनका पुतला दहन कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इसी कड़ी में ब्राह्मण युवा परिषद के सदस्यों ने रामलीला चौराहे पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुतले का दहन किया। पुतला दहन के पूर्व उसकी जमकर खातिरदारी की। लात-जूतों से पुतले की पिटाई की गई। मांझी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने हिंदू धर्म सहित धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो…आदि नारे के साथ पुतला दहन किया।
इस अवसर पर अतुल तिवारी अध्यक्ष सनातन हिन्दू उत्सव समिति ने कहा कि सामान्य तौर पर नेता किसी व्यक्ति या विशेष समुदाय वर्ग के खिलाफ की गई टिप्पणी पर एससी एसटी एक्ट लगवा देते हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि अब ऐसे नेताओं पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए? यदि कानून सम्मत उन पर कार्रवाई नहीं होती है तो ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। कार्यक्रम में ब्राह्मण युवा परिषद के जिलाअध्यक्ष प्रशांत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक