सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: एक बार फिर से पूर्व शिक्षा मंत्री व राजद नेता चंद्रशेखर अपने बयान से सुर्खियों में आ गए है. चंद्रशेखर ने पहलगाम हमले पर यह मानने को तैयार नहीं की आतंकवादियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मारने की बात को बीजेपी का शगूफा छोड़ना बताया है.

‘बाटने की राजनीति नहीं चलेगी’

दरअसल, मोतिहारी के कल्यापुर विधानसभा क्षेत्र के सवैया गांव में राजद विधायक मनोज यादव द्वारा लगाए गए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति का आवरण करने पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पूरा देश इस घटना का विरोध कर रहा है और पाकिस्तान को जवाब भी देना चाहिए, लेकिन ये जो आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को धर्म पूछकर मारने की बात कही जा रही है. यह पूर्ण रूप से बीजेपी द्वारा शगुफा छोड़ा गया है. देश में धर्म और बाटने की राजनीति नहीं चलेगी.

‘बीजेपी का कर रहे है प्रचार’

वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आजकल धर्म का प्रचार छोड़ बीजेपी का प्रचार कर रहे है. इस लिए तो अमित साह को शिव का अवतार बता रहे है. वहीं, राजद विधायक मनोज यादव ने कहा कि संविधान को बचाना है, तो बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलना होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar Top 10 News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान, बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक जड़ तोड़ डाले कई विश्व रिकॉर्ड, पश्चिम में बक्सर और पूर्व में मोकामा तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार…