दिल्ली. बीजेपी को पश्चिम बंगाल में एक बड़ा झटका लगा है. कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने TMC ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. बंगाल में होने वाले उपचुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है. सुप्रियो को बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाया था.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर टीएमसी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं. हम इस मौके पर उनका पार्टी में स्वागत करते हैं.

इसे भी पढ़ें – HBD Shabana Azmi : प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 10 साल बड़े इस गीतकार से की शादी … 

राजनीति से लिया था सन्यास

जुलाई महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है.

बता दें कि जुलाई महीने में जब उन्होंने राजनीति से सन्यास का ऐलान किया था, तो उन्होंने कहा था कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं. उनकी तरफ से पोस्ट में पहले इस बात पर भी जोर दिया गया कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

उन्होंने यहां तक कहा था कि वे टीएमसी या कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. लेकिन अब उनकी तरफ से अपनी पोस्ट को अपडेट किया गया है और उन्होंने इस लाइन को हटा दिया है. अब लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद टीएमसी का दामन थाम लिया है.