इंदर कुमार, जबलपुर। रांझी में भाजपा की पूर्व पार्षद के भतीजे की आत्महत्या से पहले का वीडियो सामने आया है। सुसाइड का ये वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल वीडियो युवक ने आत्महत्या के पहले रिकॉर्ड करने की बात सामने आ रही है। वीडियो में खुद युवक भी कहता सुना जा सकता है कि वह आत्महत्या के पूर्व वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में वह एक डाक्टर, क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अन्य पर परेशान करने का आरोप लगा रहा।
युवक वीडियों में चार लोगों का नाम ले रहा है, जिसमें डॉक्टर तरणजीत गुजराल, ऋषि साहू,काके गुमर और तेजेन्द्र सिंह लांबा है। वीडियो में आप साफ़ तौर पर सुन सकते हैं कि आत्महत्या से पहले युवक किस तरह इन चारों लोगों का नाम लेकर उन पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है।
युवक का कहना है कि, पिछले 2 साल से चारों लोग उसे दुकान खाली करने का दबाव बना रहे थे और जब वह दुकान खाली करने के लिए राजी नहीं हुआ तो उसके साथ इन लोगों ने गुंडे भेज कर मारपीट की जिससे मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया।
BJP विधायक का करीबी है काके
जिन चार लोगों के नाम मृतक ने लिए है, उनमें से एक नाम काके गुमर का भी है। काके गुमर कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी का करीबी माना जाता है। काके गुमर बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के साथ कई कार्यक्रम में देखा गया है। जिसमें कई कार्यक्रम में वो विधायक के साथ फोटो भी खिंचवाया है। एक तस्वीर में वो रोहाणी के साथ माला पहने भी नजर आ रहा है।
दबाव में काम नहीं कर रही पुलिस
कहा जा रहा है कि, पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बात की पुष्टि मृतक ने अपने वीडियो में भी कही है। मृतक शौरभ ने कई बार इस बात की शिकायत थाने में भी कि, लेकिन पुलिस ने हर बार अनसुनी कर दी। लिहाजा शौरभ ने मजबूर होकर आत्महत्या कर ली।
दुकान को लेकर है विवाद
मस्ताना चौक निवासी सौरभ साहू पिता दिनेश साहू से जब ये सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सौरभ ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों और सौरभ के रिश्तेदारों ने पूछताछ बताया है कि, मंगलवार रात कुछ लोग सौरभ के घर पहुंचे थे। घर पहुंचने वाले लोगों ने सौरभ के साथ मारपीट कर दी। विवाद दुकान को लेकर ही था। झगड़ा शांत होने के बाद सौरभ शर्मिदंगी के चलते आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मारपीट करने सहित प्रताड़ित करने वालों के नाम लिखा हुआ है।