यश खरे, कटनी। भारतीय जनता पार्टी ने हरी झंडी दिखाने के विवाद में पूर्व जिला अध्यक्ष को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस मामले में निष्कासन पत्र बीजेपी जिला अध्यक्ष ने नहीं बल्कि कार्यालय मंत्री ने जारी किया है।
बता दें कि शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर हुए भाजपा जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बीच मारपीट हुई थी। पत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष अर्पित पोद्दार को 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है। पत्र को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है। पत्र में रेलवे अधिकारियों से अभद्रता का हवाला दिया गया है। वहीं आपसी मारपीट को अधिकारियों से अभद्रता बताई गई है। पत्र भाजपा कार्यालय से जारी होने की जगह कटनी कार्यालय मंत्री ने किया जारी हुआ है।
सवाल यह भी है कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि पार्टी से पूरा परिवार निष्काषित है तो फिर नया पत्र कैसे पार्टी ने जारी किया? वहीं दूसरे बयान में बीजेपी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने बताया कि रेलवे अधिकारियों से अभद्रता की गई है। बताया जाता है कि रीवा मुम्बई ट्रेन के स्वागत पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल का युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष अर्पित पोद्दार से विवाद हुआ था
बीडी शर्मा, दमोह। बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं द्वारा युवा मोर्चा के पदाधिकारी के चालान के विरोध में यातायात थाने के गेट के समाने प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान दमोह एसपी डीआर तेनीवार ने मौके पर पहुंच कर भाजपा पदाधिकारियों की मांग को मानते हुए यातायात सूबेदार अभिनय साहू को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक तेनिवार ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक