कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सनी सोनकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुली चुनौती दी है। एक दिन में कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता का तबादला नहीं हुआ तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने यह चुनौती सोशल मीडिया में दी है, लिहाजा भाजपा ग्रुप में इस तरह से सनी सोनकर के द्वारा लिखने पर पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया है। 

अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सनी सोनकर ने बताया कि, दमोह नाका चौराहा के पास उनकी टू व्हीलर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी और वह अपने साथी युवा मोर्चा के नेता दीपक और मंडल मंत्री नरेंद्र कोस्टा के साथ खड़े हुए थे। इसी दौरान थाना प्रभारी अनिल गुप्ता अपने बल के साथ पहुंचते हैं और फिर पूछते हैं कि यह गाड़ी किसकी है। सनी सोनकर के बताने पर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता उनकी गाड़ी थाने ले आते हैं।

इसे भी पढ़ेः हिजाब पर काजी का बेतुका बयानः पर्दे में रहने की नसीहत देते हुए मुस्लिम महिलाओं की राज्यपाल से की तुलना, कहा- तमाम लोग अपनी बीवियों-बेटियों से कह दे कि वह पर्दा करें, देखिए VIDEO 

मैं चोर बदमाश य तस्कर नहीं हूं टीआई साहब
सनी सोनकर ने बताया कि वह भाजपा नेता है और एक व्यापारी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं चोर बदमाश या तस्कर नहीं हूं जो आप इस तरह से मुझसे बर्ताव कर रहे हैं। मेरी गाड़ी लेकर जा रहे हैं। इतना बोलने के बावजूद भी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने उनकी एक न सुनी और गाड़ी लेकर थाने आ गए। हालांकि जब सनी सोनकर ने अपने वरिष्ठ नेताओं को बताया तो आनन-फानन में थाने से उनकी गाड़ी छोड़ दी गई।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: न्यायधानी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट, एटीएम में रकम डालने आए कैश वैन से 40 लाख रुपए से भरी पेटी लेकर भागे आरोपी, अपराधियों की फायरिंग में एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल 

कल की डेट में अनिल गुप्ता का तबादला नहीं तो पार्टी से इस्तीफा 
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के सनी सोनकर ने सोशल मीडिया में अपनी व्यथा बताई और लिखा है कि, अगर कल की डेट में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता का तबादला नहीं हुआ तो वह भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे देगा इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, अनिल गुप्ता की दबंगई इन दिनों चरम सीमा पर है और वह अपने आप को सिंघम समझते हैं।

इसे भी पढ़ेः दबंगों ने दूल्हा बने दलित आरक्षक को नहीं चढ़ने दी घोड़ीः दूसरों की रक्षा करने वाली एमपी पुलिस जवान को खुद की सुरक्षा के लिए बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स, इधर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला 

पहले भी रहे हैं विवादों में टीआई अनिल गुप्ता 
ऐसा नहीं है की थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के खिलाफ यह पहली शिकायत हुई है। इससे पहले भी स्थानीय व्यापारियों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की थी, इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने भी अनिल गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था लेकिन बाद में समझाइश और सुलह के बाद मामला शांत हो गया, पर इस बार एक भाजपा नेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुली चुनौती अपनी पार्टी और पुलिस प्रशासन को दी है, बहरहाल अब देखना यह होगा कि भाजपा नेता की यह चुनौती कितनी कारगर साबित होती है।

इसे भी पढ़ेः कैसा ये इश्क है, अजब सा रिस्क है…. घर का इकलौता चिराग विधवा महिला के प्यार में करा रहा था जेंडर चेंज, माता-पिता के समझाने पर बीच में ट्रीटमेंट रोका, इश्क में अब न लड़का रहा और न ही लड़की 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus