कुंदन कुमार, पटना. दानापुर के पूर्व विधायक आशा सिन्हा और उनके बेटे सहजानंद सिन्हा से कल गुरुवार की देर शाम कुछ लोग गोला रोड दानापुर में उलझ गए. बताया जा रहा है कि इस हमले में सहजानंद सिन्हा घायल हो गए हैं. वहीं, एक स्थानीय के सिर में भी चोट आई है. जानकारी के अनुसार गाड़ी ड्राइविंग के दौरान वाहन को साइड करने को लेकर एक स्थानीय और आशा देवी के बेटे से विवाद हुआ था.
स्थानीय नागरिक का सिर फटा
मामले को बढ़ता देख गाड़ी में मौजूद आशा सिन्हा खुद कार से बाहर आई. उनके साथ उनका बॉडी गार्ड भी गाड़ी से बाहर आया. हालांकि इस दौरान मामला सुलझने की बजाय स्थानीय और पूर्व विधायक और उनके बेटे के बीच कहासुनी के बाद बात आगे बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई. मारपीट में स्थानीय नागरिक का सर फट गया. वहीं, पूर्व विधायक के बेटे को भी चोट आई है.
दोनों तरफ से दर्ज की गई प्राथमिकी
घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया. मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. मामले की जांच के बाद कारवाई होगी. पूर्व विधायक आशा सिन्हा ने आरोप लगाया है की उनके गाड़ी पर हमला किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी और ड्राइवर गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें