इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राम दांगोरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। पूर्व विधायक ने एमपी में पैदा होने वाली सागौन को प्रदेश का लाल चंदन बताया, तो वहीं डीएफओ को पुष्पा फिल्म के पुलिस अधिकारी शेखावत की संज्ञा दे डाली।

दरअसल, राम दांगोरे ने ऐसा पोस्ट क्यों किया इसका कारण जिले के गुड़ी रेंज में जंगलों पर पसरे अतिक्रमणों के खिलाफ की गई कार्रवाई को माना जा रहा है। जिसमें वन विभाग, राजस्व तथा पुलिस की टीम ने गुरुवार को 40 बुलडोजर और लगभग 500 जवानों के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटाया है। वहीं शुक्रवार को कब्जा हटाने की मुहिम के दौरान बोरखेड़ा ग्राम में लगभग डेढ़ सौ अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई कर रहे अमले पर गोपन और पत्थर से हमला बोल दिया, जिसमें कुछ वनकर्मी घायल भी हो गए थे।

ये भी पढ़ें: वन कर्मियों पर पथराव करने वाले 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 40 नामजद आरोपी बनाए गए, गिरफ्तारी के बाद फिर शुरू होगी अतिक्रमण हटाने की मुहिम

बीजेपी के पूर्व विधायक राम दांगोरे

इसके बाद पूर्व भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘यदि 3000 हेक्टेयर जंगल कटा तो जाहिर है, सागौन (मप्र का लाल चंदन) 1000 करोड़ से कम का नहीं होगा। गरीब आदिवासी शीनू पकड़ा गया, वो छूट जाएगा “पुष्पा” कहा है ? क्यो न राशि वसूली तक शेखावत (DFO) को निलंबित रखा जाए ? सरकार को 1000 करोड़ से ज्यादा का चुना लगाकर अधिकारियों ने गरीब आदिवासियों को उनके भोलेपन का फायदा उठाकर केस ठोक दिए या यू कहे अधिकारियों ने जंगल काटने दिया। आदिवासी न तो अन्मैचुअर होता है, न हर जगह दोषी। उसे दोषी बनाया जाता है। फारेस्ट कर्मियों पर जो हमले हुए वो भी निंदनीय है।’

ये भी पढ़ें: कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव, सरकारी गाड़ियों के तोड़े कांच, जान बचाकर भागे कर्मचारी

वहीं इस पोस्ट को लेकर राम दांगोरे का कहना है कि देखिए पुष्पा मूवी में भी ऐसा ही सीन चलता है। लाल चंदन की चोरी करने वाला कोई ओर है, लेकिन पकड़ा सीनू जाता है और उनको बाद में छुड़ा लिया जाता है। फॉरेस्ट वाले कभी पुष्पा को पकड़ नहीं पाए। तो घटनाक्रम गुड़ी में भी सेम वैसा का वैसा है। जहां लड़की काटने वाला तो पकड़ा रहा है, लेकिन लकड़ी बेचने वाला नहीं पकड़ा रहा है। इसमें कौन जिम्मेदार है, जल्द ही इसमें जांच समिति बैठेगी। कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी मैने इस घटना से अवगत कराया है। जल्द ही बैठक होगी, उसमे टास्क फोर्स के मेंबर भी रहेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m