प्रतापगढ़. पूर्व भाजपा विधायक हरिप्रताप सिंह (70) का निधन बुधवार रात 12 बजे दिल्ली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में हो गया. वह पहली बार वर्ष 1995 में अध्यक्ष बने 2017 तक अध्यक्ष रहे. इसके बाद उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह वर्ष 2023 तक नगर पालिका अध्यक्ष रहीं. मई 2023 में वह फिर अध्यक्ष बने थे.

बता दें कि हरिप्रताप वर्ष 2002 से 2007 तक भाजपा से सदर सीट से विधायक भी रहे थे. बेटे विशाल सिंह ने बताया कि माह भर पहले वह अहमदाबाद गए थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई थी. दिल्ली में इलाज चल रहा था. मुंह में छाला होने से कुछ खा नहीं पा रहे थे. इससे काफी कमजोर हो गए थे.

इसे भी पढ़ें – भजन गायक अजय पाठक और परिवार के हत्यारे हिमांशु को फांसी की सजा, साढ़े 4 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

बुधवार रात 11:45 अचानक तबीयत खराब हुई. इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरुवार दोपहर तीन बजे तक शव घर लाए जाने की संभावना है. उनके एक बेटे और दो बेटियां हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक