शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक के घर आईटी की छापेमार कार्रवाई में 14 किलो सोना, 3 करोड़ 80 लाख नगद, 10 लग्जरी कार मिली है। घर में स्थित तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं। करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। वहीं इसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है।

भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई भाजपा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पिछले एक साल साल से सकारात्मक राजनीति करते आ रही है। बीजेपी लूट, चोरी, डकैती का पर्याय बन चुकी है। आज पेपर में आया 80 करोड़ का गबन किया गया। सागर में पूर्व विधायक के घर करोड़ों रुपए और सोना मिला। पीएम नरेंद्र मोदी कहते थे भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं, लेकिन बीजेपी के लोग ही भ्रष्टाचार कर रहें है। भारतीय जनता पार्टी हर तरीके की भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है।

ये भी पढ़ें: तीन मगरमच्छ, 14 KG गोल्ड, 3.80 करोड़ कैश और लग्जरी कारें… पूर्व BJP विधायक के घर से करोड़ो की संपत्ति बरामद, IT की कार्रवाई जारी…

एजेंसियां सिर्फ कांग्रेस को पीड़ित करती है- PCC चीफ

पटवारी ने आगे कहा कि एक क्लर्क ने 80 करोड़ का गबन कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के इनकम टैक्स का छापा पड़ा। जहां से डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति निकली, सोना और कैश मिला है। नरेंद्र मोदी की एजेंसियां सिर्फ कांग्रेस को पीड़ित करती है। विपक्ष के नेताओं पर छापेमारी होती है। वहीं मुख्यमंत्री की जनता दरबार को लेकर कहा कि जिस दिन जनता दरबार में आई तो सीएम लठ घूमने चले गए।

ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड: 3.80 करोड़ नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- न खाऊंगा न खाने दूंगा का दावा करने वाले विश्वगुरु की पार्टी में ये क्या हो रहा !!! सागर के पूर्व BJP विधायक और पार्षद के यहां IT और अन्य जांच एजेंसियों को 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ कैश मिला! हरवंश सिंह, राजेश केशरवानी और एक व्यापारी के यहां से 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई! तीन दिन की छापेमारी के दौरान कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली। BJP में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं है। जो धनकुबेर होता नहीं है, तो पार्टी में आकर हो जाता है। BJP ने राजनीति को कमाई का कारोबार बना लिया और जनता को जमकर लूट रहे हैं! भाजपा सरकार में प्रदेश कर्ज़ में डूबता जा रहा है, जबकि इनके नेता दिन-ब-दिन अमीर होते जा रहे हैं। प्रदेश के मुखिया को इसका जवाब देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Big Breaking: पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर IT का छापा, पूर्व पार्षद के घर भी दी दबिश, कार्रवाई जारी

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल के मेंडोर में कार से 54 किलो सोने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि बंडा के पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से 14 किलो गोल्ड मिला है। आईटी ने भाजपा के पूर्व विधायक, सागर के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और इनके सहयोगियों के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। IT की राठौर के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई है। वहीं केशरवानी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। यहां से करोड़ों के नगद, लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज मिले हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m