रामपुर. राणा शुगर मिल में लूटपाट और मारपीट मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कांशीराम दिवाकर समेत छह आरोपियों को अदालत ने बुधवार को दोषी करार दे दिया है. सजा का ऐलान आज यानी 20 जून को होगा. वहीं MP-MLA कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में 21 आरोपियों को बरी किया है.
राणा शुगर मिल में 12 साल पहले अधिकारियों को बंधक बनाकर मारपीट करने, उन्हें जान से मारने की धमकी देने और लूटपाट के आरोपी भाजपा के तत्कालीन विधायक काशीराम दिवाकर समेत छह आरोपियों को अदालत ने दोषी करार दे दिया है. एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट आज दोषियों को सजा सुनाएगी. दोषी साबित होने के बाद पूर्व विधायक समेत सभी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
38 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर हुआ था केस दर्ज
बता दें कि शाहबाद कोतवाली क्षेत्रांतर्गत करीमगंज स्थित राणा शुगर मिल में 15 जनवरी 2012 की रात बवाल हुआ था. इसमें तोड़फोड़, फायरिंग, लूटपाट और अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप था. इस मामले में मिल प्रशासन की ओर से शाहबाद कोतवाली में भाजपा के तत्कालीन विधायक काशीराम दिवाकर, भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता, किशन पाल, भारत, संजू यादव और मेघराज समेत 38 लोगों को नामजद करते हुए अन्य दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें – साक्षी महाराज का सनसनीखेज बयान; ‘UP में विदेशी ताकतों ने चुनाव में लगाया पैसा, साजिश की, PM Modi थे मुख्य टारगेट
आज होगा सजा का ऐलान
इस मामले में 28 आरोपियों का ट्रायल चला था. इसमें एक आरोपी की ट्रायल के दौरान मृत्यु हो गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) डाक्टर विजय कुमार ने शेष 27 आरोपियों में से पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, किशन पाल, भारत, संजू यादव, मेघराज और सुरेश बाबू गुप्ता को दोषी करार दे दिया. इन्हें आज सजा सुनाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक