कुमार, इंदर, जबलपुर। शहर में बढ़ते अपराध और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। विधायक लखन घनघोरिया ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। लेकिन रैली को देखकर भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने घर की बालकनी से पिस्टल लहरा दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
रैली के दौरान पिस्टल लहराने का Video Viral
दरअसल, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया कार्यकर्ताओं के साथ कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रैली बीजेपी के पूर्व विधायक अंचल सोनकर के घर के सामने से निकल रही थी। तभी रैली को देखते हुए अंचल सोनकर के बेटे ने अपनी पिस्टल हवा में लहरा दी। वहीं एक महिला ने कार्यकर्ताओं को चप्पल भी दिखाई। जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने वायरल वीडियो की जांच की बात कही है।
पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
बता दें कि विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों को रौंदा गया तो सड़कों पर आंदोलन होगा। समय आने पर पुलिस की मिलीभगत का खुलासा किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


