हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों को पूरी तरह से अनलॉक भी किया जा रहा है. इंदौर के अनलॉक होते ही कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले भी सामने आने लगे हैं. लेकिन इस बार आम जनता ने नहीं बल्कि बीजेपी नेता ही नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : धारा 370 वाले बयान पर दिग्विजय आए सामने, ट्वीट कर कही ये बात

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिवस पर आर्य समाज मंदिर में यज्ञ का आयोजन कराया. जहां कोविड नियम का उल्लंघन करते हुए निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग शामिल हुए. हालांकि बीजेपी नेता ने इसे कोरोना से मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प का नाम दिया.

इसे भी पढ़ें : बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने की NIA से जांच की मांग और कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण, जानिये क्या है मामला

बता दें कि शहर को अनलॉक करने को लेकर शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. गाइडलाइन के मुताबिक धर्मस्थलो में एक समय में सिर्फ 4 लोगों के रहने की अनुमति है. इसके अलावा स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगे. सभी सिनेमाघर शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे. स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट, ऑटो डील, सभागृह , सभी धार्मिक पूजा स्थल पर 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह पाएंगे. अति आवश्यक वस्तु देने का काम पहले जैसे नियम बनाए गए थे, उसी के तहत शहर को अनलॉक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के शिवराज, बोले – क्या फिर धारा-370 थोप के अलगाववाद को हवा देगी कांग्रेस? 

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें