सलेमपुर. उत्तर प्रदेश की सलेमपुर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा हार गए. उन्होंने अपनी हार के लिए पार्टी नेताओं को ही जिम्मेदार ठहराया है. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मामूली वोट से मिली हार का जिम्मेदार राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव हैं. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान राज्य मंत्री ने क्षेत्र में मेरा प्रचार नहीं किया था. वहीं, बलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव और संगठन में उनके लोगों ने मेरा खुलकर विरोध किया था. वह समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. इसका सीधा नुकसान उन्हें उठाना पड़ा.
पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि सिकंदरपुर, बांसडीह और बेल्थरा रोड और वहां के रहने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव शुरू से ही मेरे खिलाफ कार्यकर्ताओं को भड़काने का काम करते थे. वह शुरू से ही मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते थे कि भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करना है. वहीं, सलेमपुर में प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री हैं विजयलक्ष्मी गौतम. यह एक दिन भी प्रचार करने के लिए सलेमपुर नहीं निकाली और अपने लोगों को लगातार सुनियोजित तरीके से मेरा विरोध कराया. जहां पर उनके लोग हैं, वहां मुझे हराने का काम किया गया.
इसे भी पढ़ें – PM Modi Varanasi Visit: तीसरी जीत के बाद पीएम मोदी का पहला वाराणसी दौरा, कुछ यूं होगा स्वागत
कुशवाहा ने कहा कि महज 3500 वोटों से जो हार हुई है, उसका जिम्मेदार बलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव और सलेमपुर की विजय लक्ष्मी गौतम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे भीतरघात करने वाले जिलाध्यक्ष को तुरंत पद से हटा देना चाहिए. यह जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करते हैं.
ओमप्रकाश राजभर पर भी बोला हमला
ओमप्रकाश राजभर पर करारी प्रहार करते हुए कहा कि उनके लड़के अरविंद राजभर एक लाख 70 हजार वोट से हार यह दर्शा रहा है कि उनका भी उनके समाज से पकड़ खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन की टीम बलिया आ रही है और वह पूरी बात टीम को बताएंगे कि हार की वजह क्या थी? कुशवाहा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मुद्दा विहीन चुनाव हुआ और इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं बन पाया, यही कमी रह गई और यूपी में इसलिए ऐसा परिणाम आया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक