राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) में सेंध लगाने के बाद सत्ता में आने वाली बीजेपी अब सारा ध्यान राजस्थान पर केंद्रित कर दी है। इसके लिए बीजेपी ने अपना मिशन भी शुरू कर दिया है। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रवक्ता तपन तोमर (Former BJP spokesperson Tapan Tomar) का सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी का अगला टारगेट गहलोत सरकार है। इसके लिए बीजेपी राजस्थान कांग्रेस के युवा और कद्दावर नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को अपना दांव लगाएगी।

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता तपन तोमर ने सोशल साइट पर शनिवार को एक पोस्ट शेयर किय़ा। पोस्ट में लिखा है कि- हे केशव! महाराष्ट्र का अध्याय संपूर्ण हुआ.. अब रथ को #राजस्थान की ओर ले चलो.. वहां भी बहुत अनर्थ हो रहा है!!

#उठो_पायलट_पार्थ

महाराष्ट्र में जिस तरह से बीजेपी ने मिशन-कमल चलाकर शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाश शिंदे में अपने पाले में शिवसेना को तोड़ दिया। इतना ही नहीं शिवसेना के 90 फीसदी विधायक को अपने पाले में ले लिया। बीजेपी के मिशन की भनक शिवसेना प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को भी नहीं लगी। बीजेपी ने एमपी में सरकार बनाने के लिए भी कांग्रेस के कद्दावर नेता और युवा नेता ज्य़ोतिरादित्य सिंधिया को मोहरा बनाया था। सिंधिया को अपने पाले में लेने के बाद सिंधिया समर्थक विधायकों को कांग्रेस से तोड़ दिया था। इसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। लगातार दो राज्यों में मिशन-कमल के तहत बीजेपी अभियान चलाकर सत्ता पर काबिज हो चुकी है।

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur massacre) के बाद हिंदुओं में गहलोत सरकार के लिए नाराजगी भई है। इसका भई बीजेपी फायदा उठा सकती है। लिहाजा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता तपन तोमर के पोस्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus