सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष कन्हैयालाल छुगानी का कल देर रात निधन हो गया. कन्हैयालाल बीते 6 दिनों से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां अस्थमा अटैक के दौरान 75 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई. उन्होंने सिंधु भवन बनाने की नींव भी रखी. वे सिंधी समाज में काफी सक्रिय थे.
कन्हैयालाल भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे है. साथ ही वे कार्यसमिति के सदस्य भी थे. उनके बेटे सतीश कुमार छुगानी भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य है.
कन्हैयालाल छुगानी का अंतिम संस्कार 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में किया जाएगा, आज शाम को उनका पार्थिव शरीर इंडिगो विमान से रायपुर पहुंचेगा.
श्रीचंद सुंदरानी, आनंद कुकरेजा, ललित जैसिंघ, राजेश वासवानी, लालचंद गुलवानी, अनूप मसंद, राजेश वाधवानी, मुकेश पंजवानी, हेमंत सेवलानी, गौरव मध्यानी, मोहन होतवानी समेत तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की बात कही है.