लंदन। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर हुई किरकिरी के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब बोरिस जॉनसन ने अपनी सांसदी से भी इस्तीफा दे दिया है. बोरिश जॉनसन के फैसले को राजनीतिक हलकों में अचरज भरी निगाहों से देखा जा रहा है.

बोरिश जॉनसन के इस्तीफे के पीछे कई तरह की बातें कही जा रही है. हाल ही में एक संसदीय समिति ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान नियम-कायदों को धत्ता बताते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टियों का आयोजन किया था. इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की बजाए उन्होंने संसद को गुमराह किया, जो अब उनके गले के लिए फांस बन गई है.

जॉनसन ने इस्तीफा देने के साथ हाउस ऑफ कॉमन्स पर आरोप लगाया कि मुझे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एक बयान में बोरिस ने कहा कि उन्होंने सबूत का एक टुकड़ा पेश नहीं किया है, जिससे ये साबित हो सके कि मैंने जानबूझकर या लापरवाही से कॉमन्स को गुमराह किया था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में सभाओं में सामाजिक गड़बड़ी की बात सही नहीं थी. वे जरूरी कार्यक्रम थे, जिनके लिए उन्हें अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों से पहले सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए थे. जिनका हर समय पालन किया गया था.