स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में इन दिनों फील्डिंग का बड़ा महत्व है, और हर टीम फील्डिंग मेँ भी ध्यान देती है, और ज्यादा से ज्यादा रन बचाने की कोशिश भी करती है और इन दिनों हर टीम में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फील्डर भी देखने को मिल रहे हैं.
भारतीय टीम में जहां विराट कोहली, रविंन्द्र जडेजा जैसे धाकड़ फील्डर हैं, जो कमाल की फुर्ती के साथ फील्डिंग करते हैं, तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक फील्डर हुए हैं जो अपनी फील्डिंग से ही सबको अपना दीवाना बना चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अब तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो उनकी नजर में दुनिया के बेस्ट फील्डर में से एक हैं.
जब सोशल मीडिया में रिकी पोंटिंग से उनके एक फैन ने 3 बेस्ट फील्डर्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा उनकी नजर में उनके ही समय के उनकी टीम के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स, साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स और साउथ अफ्रीका के ही एबी डिविलियर्स का नाम बताया.
गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग ने जिन तीन खिलाड़ियों के बेस्ट फील्डर के तौर पर नाम लिए हैं अपने समय में ये तीनों ही खिलाड़ी मैदान में काफी फुर्ती में दिखते थे और कमाल की फील्डिंग करते थे इनकी फिटनेस और इनके फील्डिंग का हर कोई दीवाना था.