स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके मद्देनजर खिलाड़ी दूसरा विकल्प ढूंढने के लिए अपना देश तक छोड़ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी पाकिस्तान टीम (Pakistan cricket team) में जगह नहीं मिलने से निराश होकर अपने देश को छोड़कर ब्रिटिश नागरिक (British Citizen) बनने का फैसला किया था. अब टीम के पूर्व कप्तान सरफराज (Sarfaraz Ahmed) अहम भी पाकिस्तान छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं. रिपोर्ट की माने तो 2017 में पाकिस्तान को चैम्पियन्स ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2017) दिलाने वाले कप्तान सरफराज टीम में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हो रहे थे.

बता दें कि, देश छोड़ने की खबर के बावजूद सरफराज पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के आगामी सीजन में खेलना जारी रखेंगे. पीएसएल में वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे. 36 वर्षीय खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने पेशेवर रिश्ते को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं. लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अचानक से ऐसा फैसला क्यों लिया. उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup 2019) के ठीक बाद टीम की कप्तानी की थी लेकिन इसके बाद से उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया. उन्होंने आखिरी बार वर्ष 2021 में पाकिस्तान का सीमित ओवरों की क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था.

सरफराज ने पहली बार वर्ष 2006 में श्रीलंका (Sri Lanka) में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (ICC U19 World Cup 2006) के दौरान पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया जहां पाकिस्तान ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत की टीम (PAK beat IND in Final) को 38 रन से हराकर चैम्पियन भी बनाया था. इसके एक वर्ष बाद 2007 में सरफराज ने पाकिस्तान सीनियर टीम के लिए भारत के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 54 टेस्ट में 37.31 की औसत से 3031 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 117 वनडे में 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए हैं जबकि 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 818 रन दर्ज हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें