मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी को लेकर बयान दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करना पसंद है, लेकिन वह ऋषभ पंत को 2021 सीजन के आखिर तक कप्तान बनाए रखने के टीम प्रबंधन के निर्णय का सम्मान करते हैं.
बता दें कि श्रेयस अय्यर की अगुआई में दिल्ली ने 2020 में फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन कंधे की चोट के कारण वह इस साल टूर्नामेंट के पहले चरण में नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया था. IPL के पहले चरण को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – IPL 14 : MI vs KKR के बीच होगी भिडंत, पिछला प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी केकेआर …
वहीं, अब आईपीएल के फिर से बहाल होने पर 26 साल के अय्यर ने वापसी की है, लेकिन अय्यर के वापसी के बाद भी दिल्ली ने पंत को ही कप्तान बनाए रखा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में नाबाद 47 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि वह टीम की नीति समझते हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है. दिल्ली ने यह मैच 8 विकेट से जीता.
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘जब मुझे कप्तानी सौंपी गयी थी, तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था तथा निर्णय लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों में इसका लाभ मिला.’
उन्होंने कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी का निर्णय है और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है मैं उसका सम्मान करता हूं. ऋषभ सत्र के शुरू से ही अच्छी तरह से टीम की अगुआई कर रहे हैं और उन्हें लगा कि उसे सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखना चाहिए और मैं इस फैसले का पूर्ण सम्मान करता हूं.’
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
अय्यर ने कहा कि उन्हें दबाव की परिस्थितियों में खेलने में आनंद आता है क्योंकि ऐसे में उनके खेल में निखार आता है. उन्होंने कहा, ‘और कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. अब मैं बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे रहा हूं. जब मैं कप्तान था तो मुझे दबाव में खेलना पसंद था. जब दबाव होता है तो आपके सामने अधिक चुनौतियां होती हैं और ऐसी परिस्थितियों में मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं.’
अय्यर ने कहा, ‘यहां तक कि आज (बुधवार) जब मैं क्रीज पर उतरा तो मैच जीतने का दबाव था. विकेट में असमान उछाल थी तो मेरी सोच वही थी कि आखिर तक टिके रहकर मैच जीतना है.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक