बाराबंकी. यूपी कोऑपरेटिव बैंक बाराबंकी के पूर्व चेयरमैन व शिक्षक को नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को उनके आवास के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. स्कूल भवन निर्माण में धांधली व सामान खरीदने के आए धन के गबन के मामले में सतरिख थाना में इनके खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी का केस दर्ज है.
सरकारी धन के दुरुपयोग, गबन के मामले में विचाराधीन मुकदमें में फरार चल रहे यूपी कोऑपरेटिव बैंक बाराबंकी के पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र कुमार वर्मा को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है. बता दें कि इसका वाद 2007 से सीजेएम कोर्ट में लंबित है. इसके बाद से पूर्व चेयरमैन फरार घोषित किया गया था. कोर्ट की कई नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे थे. सीजेएम ने फरार आरोपी पूर्व चेयरमैन के खिलाफ एनबीडब्लू जारी किया था.
बता दें कि सतरिख थाना में तीन अगस्त 2006 को तत्कालीन बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय पाराकुंवर के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ विद्यालय भवन निर्माण में धांधली, विद्यालय में सामान खरीद के लिए आए धन के गबन के मामले में जालसाजी, धोखाधड़ी आदि धाराओं में केस दर्ज कराया था.