अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह को सोमवार को शहरवासियों ने अंतिम विदाई दी। बीती शाम से उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था।
उनके दाह-संस्कार शहीदां साहिब के पास स्थित श्मशान घाट में किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके देहांत पर दुख जाहिर किया है।
गौरतलब है कि गोल्डन टेंपल के पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह का हार्ट अटैक से बीती शाम निधन हो गया था। ज्ञानी जगतार सिंह ने तरनतारन रोड स्थित अंतरजामी कॉलोनी स्थित अपने निवास स्थान में आखिरी सांस ली।
बेटे नारायण सिंह ने बताया कि शाम करीब 6 बजे ज्ञानी जगतार सिंह को दिल का दौरा पड़ा। ज्ञानी जगतार सिंह ने श्री दरबार साहिब में मुख्य ग्रंथी के रूप में लंबे समय तक पंथ की सेवा की है।
ज्ञानी जगतार सिंह ने पहले अखंड पाठी और फिर ग्रंथी की सेवा निभाई थी। जिसके बाद उन्हें श्री दरबार साहिब के ग्रंथी के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में हैड ग्रंथी के रूप में गुरु और पंथ की सेवा की। उनके निधन पर जहां धार्मिक वर्ग में शोक की लहर है, वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के अलावा अन्य पंथक हस्तियों ने भी दुख व्यक्त किया है।
PM बोले- निधन से दुखी हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञानी जगतार सिंह के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा- श्री दरबार साहिब के पूर्व प्रमुख ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें उनके समृद्ध ज्ञान और गुरु साहिबों के दृष्टिकोण के अनुरूप मानवता की सेवा करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी