शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और बेटे अमित जोगी के खिलाफ पुलिस ने थाने में अपराध दर्ज किया है. दोनों पर केयरटेकर मनवा उर्फ संतोष कौशिक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. जोगी बंगले में कार्यरत मनवा के भाई कृष्ण कुमार और उसके परिजनों ने जोगी परिवार पर आरोप लगाया है कि उसे चोरी के नाम पर डराया धमकाया जा रहा था. इस बात की सूचना उसने अपनी पत्नी को भी दी थी.
परिजनों की शिकायत के बाद बिलासपुर पुलिस ने अजित जोगी और अमित जोगी के खिलाफ 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि परिजनों के शिकायत के बाद देर रात जुर्म दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि 15 जनवरी को जोगी के मरवाही सदन में खानसामा का कार्य कर रहे संतोष कौशिक उर्फ मनुवा की फांसी पर झूलता शव बरामद हुआ था. इसी मामले में अब उसके परिजनों अजित जोगी और अमित जोगी पर मामला दर्ज करवाया है.