हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आज वो कोमा में चले गए है. उनकी हालत काफी चिंताजनक है और अगले 48 घंटे उनके लिए अहम है.

श्री नारायणा अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी का अस्पताल की विभिन्न स्पेशलिटी के 8 डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है. उनका ह्रदय सामान्य है. ब्लड प्रेशर भी दवाओं से नियंत्रित है, लेकिन कल रेस्पिरेटरी अरेस्ट होने के बाद कुछ देर तक उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई है. उस वजह से उनके दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है. जिससे अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं. उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें वीडियो 

मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका का कहना है कि अजीत जोगी के स्वास्थ्य सुधार का भरसक प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी की स्थिति चिंताजनक है, अगले 48 घंटों में यह समझ आएगा की उनका शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: गंगा इमली खाते समय आया अजीत जोगी को आया हार्ट अटैक

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. जैसे ही उन्हें अटैक आया और उनकी सांस रूक गई. लेकिन वैसे ही उन्हें कृत्रिम सांस दी गई थी.