रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक संकट से मुकाबले के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों व संस्थाओं से पीएम केयर्स में न्यूनतम 100 रुपए का अंशदान करने की अपील की है. रमन ने फिर दुहराया कि संयम के साथ संकल्पबद्ध होकर कोरोना को हराने के लिए घोषित सम्पूर्ण लॉकडाऊन को सफल बनाने के लिए सबको प्रतिबद्ध होना चाहिए.
डा.रमन सिंह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित कर देशभर के तकलीफ जदा सभी वर्गों को भरपूर राहत देने का काम किया है. विश्व आज कोरोना से मुकाबले की त्वरित और दूरदर्शिता पूर्ण रणनीतिक तैयारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना कर रहा है. मोदी जिस संकल्प, संयम और साहस के साथ इस महामारी के खात्मे के लिए जुटे हैं, निश्चित रूप वह अभिनंदनीय है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी कोरोना के ख़ात्मे और पूर्ण स्वस्थ भारत के निर्माण में हम सभी का यह सहज दायित्व बनता है कि हम सब पीएम केयर्स में अपना अंशदान कर सहभागिता निभाएं, साथ ही 10 अन्य लोगों को भी अंशदान के लिए प्रेरित करें. डॉ. रमन सिंह ने बताया कि इसके लिए वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाकर अंशदान किया जा सकता है.