रायपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भाजपा कार्यालय में सभी वरिष्ठ साथियों के साथ ध्वजारोहण किया गया. आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है.
उन्होंने आगे कहा कि 73 वर्ष पहले हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. इस देश का संविधान कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्गों को एक समान अधिकार देता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ वासियों को शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी के साथ विकास करेगा.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. आज का यह दिन उन महापुरुषों और शहीदों को नमन करने का दिन है कि उनकी शहादत की वजह से हमें आजादी मिली है.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ‘नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’ की घोषणा, 1 बेटी है तो मिलेंगे 20 हजार और 2 बेटियां को 40 हजार
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक