रायपुर- भूपेश सरकार के कामकाज की समीक्षा किए जाने के दौरान राहुल गांधी की उस नसीहत पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने चुटकी ली है, जिसमें कहा गया है कि सरकार समन्वय के साथ सबको साथ लेकर चले, कुछ बिगड़ने के पहले चीजें ठीक कर लिया जाए, बिगड़ जाने पर ठीक करने से यही बेहतर है. रमन सिंह ने कहा- लगता है कि सरकार की बातें कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच रही हैं, यही वजह की समझाइश देने की नौबत आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार में वन मैन शो चल रहा है. देखकर लगता है कि अकेले आदमी की सरकार चल रहा है. बाकी सारे मंत्री हाथ उठाकर मौन समर्थन करते हैं, उनके भीतर का गुबार बाहर नहीं आ पा रहा है.
मल्टीनेशनल कंपनी को छत्तीसगढ़ लाकर यहां के उत्पादों को बेहतर बाजार दिए जाने की राहुल की नसीहत पर डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि एक तरफ मल्टीनेशनल कंपनी का दिल्ली में विरोध किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में इसे प्रमोट किए जाने की बात की जाती है. जैसे गुरू है, वैसे ही चेला है. प्रश्न पत्र बनाने वाला भी वही, पेपर जांचने वाला भी वही और नंबर देने वाला भी वही है, लेकिन जनता के दरबार में हकीकत साफ है. आम आदमी सरकार को निष्क्रिय मान रहा है.
डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि सरकार के भीतर हालात कैसी है? यह मंत्रियों के बयानों से समझा जा सकता है. मुझे लगता है कि हर मंत्री एक-दूसरे के विरोध में बयान दे रहे हैं. धान खरीदी को ही ले लें, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कुछ कहते हैं, तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कुछ और कहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोरियां दिल्ली तक जा रहीं है, यही वजह है कि दिल्ली दरबार को समझाइश देने की नौबत आ रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों दिल्ली में भूपेश सरकार के कामकाज की समीक्षा की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत समेत कई आला चेहरे मौजूद थे. बैठक में शामिल वरिष्ठ नेताओं की माने तो राहुल गांधी ने दो टूक पूछा था कि आगामी पांच साल की क्या योजना है? संगठन में राजधानी से लेकर ब्लाक लेवल तक सबको साथ लेकर चल रहे हैं या नहीं? उन्होंने सत्ता-संगठन में बेहतर तालमेल बनाने के साथ-साथ सबको साथ लेकर चलने की नसीहत भी दी थी.