रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 18 महीनों में भर्ती की सभी प्रक्रिया बंद कर दी गई है. स्वीकृत पदों पर भी नियुक्तियां बंद है. पूरे छत्तीसगढ़ में 18 महीनों में 18 सौ शराब दुकानों में लोगों की नियुक्तियां की गई है, जबकि राज्य में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती रूकी हुई है. रमन ने बीते दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि शिक्षक भर्ती में परिणाम घोषित होने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिसकी वजह से शिक्षित बेरोजगारों में निराशा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती का भी वही हश्र नजर आ रहा है, जैसा पुलिस भर्ती का किया गया. सरकार में रहते हुए बीजेपी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट हो गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने अंतिम समय में भर्ती रोक दी. रमन सिंह ने मांग की है कि पुलिस भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती से जुड़े युवाओं को कम से कम ढाई हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. इससे उनकी पीड़ा थोड़ी कम होगी. जीवनयापन चल सकेगा.
उल्टे-सीधे काम से पैसा कमा रही सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा है कि सरकार युवाओं के रोजगार मुहैया कराने की जगह उल्टे काम कर रही है. पीछे दरवाजे से ऐसे लोगों को नियुक्त करने का षडयंत्र किया जा रहा है, जो सक्षम नहीं है. सारे खदान अवैध तरीके से चल रहे हैं. वैध काम सरकार की नियत में ही नजर नहीं आ रही . उल्टे तरीके से काम करने की आदत सरकार में डल गई है. उऩ्होंने कहा कि राज्य में सारे विकास काम ठप्प हैं. सिर्फ उल्टे-सीधे काम से सरकार पैसा कमा रही है.