रायपुर- विधायकों की सिफारिशों को सरकार में तवज्जों नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि यह प्रदेश केवल वन मैन शो वाला है. यहां ना मंत्रियों की सुनी जा रही है, ना विधायकों की और ना ही आम जनता की कोई सुनवाई है. यहां एक आदमी अकेला है, वह अकेले ही अपना राज चला रहा है. इसलिए किसी दूसरे को सुनने का सवाल ही पैदा नहीं होता. ़

दरअसल विधायकों की ओर से यह शिकायत आम होती जा रही है, सरकार को की गई उनकी अनुशंसाओं पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं होती. कई बार सिफारिश किए जाने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. डाॅ.रमन सिंह का कहना है कि विधायक तो विधायक, मंत्रियों की भी सरकार में नहीं चल रही है. मंत्रियों की पैरवी को अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं.

धान खरीदी की अव्यवस्था को 22 को जेल भरो आंदोलन

राज्य में धान खरीदी पर मची सियासत के बीच बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में 22 जनवरी को आक्रामक आंदोलन करेगी. इस आंदोलन में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल होंगे. आंदोलन को लेकर डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए हम प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे.

बीजेपी में उम्र की बाध्यता पर संगठन

बीजेपी युवा मोर्चे के लिए 35 साल की बाध्यता तय किए जाने के बाद संगठन में नाराजगी बढ़ रही है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि यदि पार्टी ने कोई गाइडलाइन तय की है, तो उसे मानना ही पड़ेगा. मगर जो टैलेंटेड लोग हैं, उनका जरूर कहीं ना कहीं उपयोग किया जाएगा.