Former CM Jagadish Shettar left BJP: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले भाजपा में दल बदल का दौर जारी है. बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर भाजपा को झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भाजपा विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में कायस ये लगाए जा रहे हैं कि, शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, शेट्टार को भाजपा ने टिकट देने से इंकार कर दिया था. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार ने नाराजगी जताते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, कर्नाटक के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शेट्टार को मनाने की लाख कोशिश की, लेकिन शेट्टार नहीं माने. विधायक शेट्टार को लिंगायत समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है.

बता दें कि, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और 6 बार विधायक रह चुके शेट्टार ने शनिवार को कहा था कि, वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. 67 वर्षीय शेट्टार ने दोहराया कि वह चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने कहा कि अगर शेट्टार कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी पार्टी उनका स्वागत करेगी.

वहीं शेट्टार के इस्तीफा देने के बाद सियासी पारा गरमा गया है. बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने शेट्टार पर निशाना साधा है. उन्होंने बेंगलुरु में कहा कि, जनता जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को माफ नहीं करेगी. येदियुरप्पा ने कहा, ‘बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. यह सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति के समान ही सत्य है. हमने नए चेहरों को मौका दिया है, नए समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी ने उन्हें जो कुछ दिया है, उसे कृतज्ञता के रूप में वापस करना चाहिए.

खुद के पार्टी छोड़ने के फैसले पर येदियुरप्पा ने कहा, केजेपी का गठन मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मैंने कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी है. अगर बीजेपी सत्ता में आती तो हम सावदी को मंत्री बना देते. भाजपा ने शेट्टार को कद और मुकाम दिया. मैं जगह-जगह जाऊंगा और इन लोगों के असली रंग सबके सामने लाऊंगा. लिंगायतों को अच्छा सामाजिक दर्जा दिया गया है. लिंगायतों को आहत करने का कोई इरादा नहीं है. मैंने अपने दम पर सीएम पद और चुनावी राजनीति से इस्तीफा दे दिया.