रांची। चारा घोटाले में साढ़े 3 साल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब जेल में माली का काम करेंगे. करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले लालू की रोजी अब 93 रुपए होगी.
23 दिसंबर से बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू को शनिवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 21 साल पुराने मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है और 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है. अब सोमवार को लालू को हजारीबाग की ओपन जेल में शिफ्ट किया जाएगा. उन्हें यहीं अपनी सजा काटनी होगी. जेल में रहने के दौरान उन्हें माली का कार्य करना होगा. इसके एवज में उन्हें प्रतिदिन 93 रुपए की आमदनी होगी.
ऐसा रहा सफर
लालू प्रसाद यादव दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. पहली बार 1990 में उन्होंने अपनी सरकार बनाई. 5 साल पूरा करने के बाद 1995 में फिर से जनता ने उन्हें बहुमत से चुना. 1997 में चारा घोटाला में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा लालू 2004 से लेकर 2009 तक केन्द्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे. घाटे में जा रही रेल को फायदे में लाने का श्रेय भी लालू को दिया जाता था.