नई दिल्ली. राजनीति में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दो दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल होंगे ऐसा कयास लगाया जा रहा था. भाजपा को सत्ता में वापसी करने से रोकने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली हैं. वो कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इससे पहले दिल्ली में गीता कोड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजय कुमार भी उपस्थित थे. वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता “डॉ करण सिंह के बेटे अजातशत्रु “की आज घर वापसी होगी. वो वापस कांग्रेस में शामिल हो सकते है.
झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों पर तालमेल का गणित सुलझाने में विपक्षी दलों ने कवायद तेज कर दी है. आज पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, बाबू लाल मरांडी और लेफ्ट संगठनों के कुछ नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और गीता कोड़ा कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह इस मुहिम में काफी दिनों से लगे हुए थे. उन्होंने विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उनका मन टटोला था.
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी है और जय भारत समानता पार्टी से चुनाव लड़ती थी. 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में गीता कोड़ा पहली बार पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरी थी. इस चुनाव में उन्होंने अपने सामने खड़े उम्मीदवार को 25 हजार वोटों के अंतर से मात दी थी. वे उस वक्त ना केवल पहली बार विधायक बनी थी, बल्कि झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उस वक्त उनकी उम्र 25 वर्ष थी.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ करण सिंह के बेटे अजातशत्रु की आज घर वापसी हो सकती है. अजातशत्रु आज गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि अजातशत्रु कांग्रेस पार्टी छोड़कर 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे.